राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भदभदा झुग्गी बस्ती पर आज तीसरे दिन भी एनजीटी की कार्रवाई जारी है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा समय में बस्ती के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। जिसे लेकर अब पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भदभदा बस्ती मामला मानवाधिकार आयोग ले कर जाएंगे।

जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का पीएम 29 फरवरी को करेंगे वर्चुअली लोकार्पण, प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा रनवे भी तैयार

भोपाल में होटल ताज के ठीक सामने भदभदा बस्ती से दो दिन में 139 मकान जमींदोज किए जा चुके हैं। एनजीटी के आदेश के बाद भदभदा बस्ती में आज भी कार्रवाई जारी है। जिस लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बस्ती तोड़ी जा रही। बतादें कि, करीब 390 मकानों को नोटिस दिया गया है। वही इस कार्रवाई से बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा पर असर पड़ रहा है।

ऑनलाइन एप से Loan लेना पड़ा भारी: APP डाउनलोड करते ही कांटेक्ट से लेकर गैलरी तक हो जाती है शेयरिंग, लोन की राशि का 5 गुना वसूली

इस एक्शन के खिलाफ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा करीब 11 बजे मानव अधिकार आयोग जाएंगे। जहां वे शिकायत करेंगे और बताएंगे कि परीक्षा के समय में बस्ती में चल रही कार्रवाई से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसे लेकर परीक्षा के समय कार्रवाई न करने की मांग करेंगे। इसके साथ ही वे बस्ती जाकर लोगों से भी मुलाकात कर सकते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H