बरेली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले बरेली विकास प्राधिकरण ने पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया और अब ईंट भट्ठे पर भी बाबा का बुलडोजर चलने वाला है.

बरेली विकास प्राधिकरण ने शहजिल इस्लाम के ईंट भट्ठे के ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही उनके फार्म हाउस और  दुकानों के बाजार को भी नोटिस जारी किया है. विकास प्राधिकरण की नोटिस के बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. शहजिल इस्लाम के ईंट भट्ठा को ध्वस्त किए जाने के निर्देश जारी होने का मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि, अफसरों ने ऐसे किसी आदेश की जानकारी से इनकार किया है. वायरल हुए मैसेज के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी में एक ईंट भट्ठा ‘शहनीला ब्रिक फील्ड’ के नाम से संचालित होने के कुछ पुराने रिकॉर्ड मिले हैं. अभिलेख में यह भट्ठा शहजिल इस्लाम के पिता इस्लाम साबिर के नाम से दर्ज है.

इसे भी पढ़ें – विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर, नक्शा पास किए बैगर बनाने का आरोप

जानकारी के मुताबिक साल 2009 में ही बीडीए ने इस ईंट भट्ठे के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था. 17 दिसंबर 2009 को संबंधित ईंट भट्ठा के ध्वस्तीकरण के लिए बीडीए ने नोटिस जारी किया था. नोटिस, शहनीला ब्रिक फील्ड का बताया जा रहा है, सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पिता इस्लाम साबिर के नाम अभिलेख में दर्ज है. प्रकरण पर खनन अधिकारी लालता प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी आदेश की जानकारी होने से इनकार किया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने भी इस मामले की जानकारी न होने की बात कही है. हालांकि, दोनों अधिकारियों ने बुधवार को संबंधित प्रकरण को पता करने की बात कही है. 

बता दें कि सपा विधायक ने कुछ दिन पहले योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर सपा के खिलाफ कोई बोल निकलते हैं वो उनका जवाब गोलियों से देंगे. लेकिन सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बाबा का बुलडोजर चला. बरेली विकास प्राधिकरण के मुताबिक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप सरकारी जमीन पर बना था.