![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्र, ग्वालियर. जिले में अस्पतालों से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट अब बड़ी परेशानी का सबब बन गया है. इसके डिस्पोजल में लापरवाही भी देखने मिल रही है. यही वजह है कि CMHO ने जिले के 2 दर्जन से ज्यादा अस्पतालों को शॉकोज नोटिस जारी किया है. वहीं 3 अस्पताल को सीज यानी बन्द करा दिया है. हाल ही में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड ने भी इस लापरवाही पर जिले के दो सैकड़ा से अधिक अस्पताल पर कार्रवाई की थी.
ग्वालियर जिले में 408 रजिस्टर्ड नर्सिंग होम, प्राइवेट अस्पताल के साथ 150 से ज्यादा पैथोलॉजी संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा जिले में संभाग का सबसे बड़ा जयारोग्य चिकित्सालय समूह अस्पताल, जिला अस्पताल औऱ तहसील लेवल पर सिविल हॉस्पिटल भी है. इन सभी जगह से हर रोज टनों की मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है, लेकिन इसके डिस्पोजल मामले में सबसे ज्यादा लापरवाही प्राइवेट अस्पतालों की देखने मिल रही है. जिसका असर शहर के पर्यावरण के साथ ही लोगों के जीवन पर पड़ता है.
यही वजह है कि मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड बीते 3 महीने में दो सैकड़ा से अधिक प्राइवेट अस्पताल को नोटिस जारी करने के साथ ही पंजीयन निरस्त करने के आदेश दे चुका है. सीएमएचओ का विशेष दल भी दिसंबर महीने में दो दर्जन से ज्यादा अस्पताल पर कार्रवाई कर चुका है. जिनमें तीन अस्पतालों को बंद भी कराया गया है. लापरवाही के बाद कार्रवाई की जद में आए इन सभी अस्पतालों द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था नहीं की जा रही थी. इनके द्वारा खुले में बायो मेडिकल वेस्ट भी फेंका गया था. इसी के आधार पर यह सभी कार्रवाई हुई.
गौरतलब है कि ग्वालियर जिले में डेविस सर्जिको नाम की कम्पनी बायोमेडिकल डिस्पोज का काम देखती है. इस प्लांट पर शासकीय अस्पताल के साथ ही प्रायवेट अस्पताल के बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल का लोड रहता है. प्लांट में क्षमता से ज्यादा बायो मेडिकल वेस्ट हर रोज पहुंच रहा है. यही वजह है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बायोमे डिकल वेस्ट डिस्पोज करने को लेकर अन्य वैकल्पिक कदम उठाने की तैयारी भी प्लान रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक