कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली पूजा परिहार सुसाइड केस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। पूजा के पति, सास, ससुर और ननद पर खुदकुशी के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज की है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

दरअसल, ग्वालियर के सुरेश नगर में रहने वाली पूजा परिहार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की गुत्थी सुलझ गई है। विसरा रिपोर्ट में पूजा की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होने की बात सामने आई है। ऐसे में मृतिका के मायके पक्ष ने बताया है कि पूजा का पति देवेंद्र, ननद पूनम, सास मीना, ससुर ओमप्रकाश राजपूत मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर ही पूजा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।

ये भी पढ़ें: विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: पलंग पर पड़ा मिला शव, मायका पक्ष बोला- चोरी छिपे की एक और शादी, दूसरी पत्नी से एक बच्चा भी

यह मामला बीती 23 अगस्त का है। थाटीपुर थाना पुलिस ने अब जांच के बाद पति सास ससुर और ननद के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में लगी हुई है। आपको बता दें कि 22 अगस्त की रात पूजा खाना खाकर कमरे में सोने चली गई थी। सुबह कमरे में बेसुध पड़ी मिली। ससुराल वाले अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष ने अस्पताल में हंगामा किया था। ससुराल पक्ष पर पूजा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने अब ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H