शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले में गेहूं खरीदी में गड़बड़ी के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। गेहूं खरीदी में गड़बड़ी करने वाले जिला प्रबंधक अमित गौड़ को निलंबित कर दिया है। खरीदी में 13 ट्रक गेहूं गायब होने के मामले में जांच के बाद FIR दर्ज की गई थी। इस मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है।

उपार्जन केन्द्र कारीगोही से दिनांक 2360 क्विंटल की 8 ट्रक गेहूँ और 13 मई को 1500 क्विंटल के 05 ट्रक गेहूँ का परिवहन किया गया था, लेकिन कुल 13 ट्रक गेहूं गोदाम तक पहुँचे ही नहीं। लेकिन ट्रकों को सर्वेयर द्वारा पास किया गया और कार्पोरेशन के प्रदाय केन्द्रों से स्वीकृति पत्रक जारी कर किसानों को भुगतान भी कर दिया गया। सर्वेयर का रजिस्ट्रेशन सीएमएमएस पोर्टल पर जिला प्रबंधक के लॉगिन से किया गया था। इस प्रकरण में अमित गौड़ जिला प्रबंधक सतना ने सर्वेयर के रजिस्ट्रेशन और ट्रक से गेहूं गोदाम में जमा होने बारे में पर्याप्त सावधानी नहीं बरती गयी थी।

टल्ली थानेदारः आधी रात कॉलोनी में मचाया उत्पात, की जमकर गाली गलौज, कारों के तोड़े कांच,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H