जलालाबाद। पंजाब पुलिस ने ड्रग्स मनी से बनाई नशा तस्करों की जायदाद जब्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाई है. नारकोटिक्स सेल फाजिल्का के पुलिस उपकप्तान अतुल सोनी ने बताया कि दशमेश नगरी निवासी नशा तस्कर राज रानी पत्नी गुरमीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दंपती पर सवा क्विंटल किलो चूरा पोस्त के अलावा 2 विभिन्न मामलों में 300 ग्राम और 250 ग्राम कुल 550 ग्राम हेरोइन बरामदगी प्राथमिकी दर्ज है.
राज रानी और उसके पति ने नशे का सामान बेचकर कमाई ड्रग्स मनी से बनाया गया करीब 4 मरले का मकान अटैच किया है. पुलिस ने दिल्ली में कानूनी विशेषज्ञों के केस तैयार करने के बाद नशा तस्कर दंपती के मकान के अलावा बैंक खाता सील कर करीब 2 लाख 50 हजार रुपये नकदी भी जब्त किया है.
दंपती ने नशीले पदार्थ बेचकर बनाई कुल 5 लाख 10 हजार 576 रुपये की संपत्ति, जिसमें नगदी भी शामिल है उसे अटैच की गई है. दंपती अब न तो उक्त प्रॉपर्टी बेच सकता है और न मकान किराये पर दे सकता है. न ही उक्त मकान का नवनिर्माण कर सकता है. इस मौके पर उनके साथ सहायक सब इंस्पेक्टर जरनैल चंद भी मौजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक