जम्मू। ऑनलाइन माध्यम से स्कूली बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हुआ था. इसमें बच्ची ने पीएम मोदी से पढ़ाई के समय को लेकर शिकायत की थी. वहीं इस वायरल वीडियो का उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वत: संज्ञान लिया था.इसके बाद शिक्षा विभाग ने मंगलवार को गाइडलाइन जारी की, जिसे एलजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

गाइडलाइन के मुताबिक, प्री प्राइमरी के बच्चों की कक्षा दिनभर में 30 मिनट से ज्यादा नहीं होगी. पहली से 8वीं तक की कक्षाएं 30 से 45 मिनट के दो सत्रों में होंगी. इसी तरह से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के अधिकतम चार सत्र ही होंगे. हर सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट के बीच होगी. बच्ची की पीएम मोदी से गुहार के बाद छोटे बच्चों को पढ़ाई में राहत मिली.

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश में वर्चुअल क्लास में छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. वर्चुअल क्लास के दौरान आनंदमयी शिक्षा के साथ दैनिक जीवन के अनुभव के बारे में बताने पर जोर रहेगा.

बच्चों को कहानी लिखना और सुनाना, ड्राइंग, नए शब्दों को सीखना, तस्वीरें पहचानने, पढ़ने जैसे रोचक होमवर्क देने को कहा गया है. इसके साथ छोटे बच्चों और अभिभावकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उन्हें तनाव मुक्त जीवन शैली के प्रति जागरूक करने जैसे गतिविधियां आयोजित करने को कहा है.

रेडियो और टीवी से पढ़ाई

कोरोना काल में स्कूल शिक्षा विभाग ऑनलाइन सहित अन्य वर्चुअल मोड से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. ऐसे बच्चे जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं. उनके लिए विभाग ने रेडियो और टीवी पर क्लासेज शुरू की हैं. बता दें कि राज्य में 24 हजार निजी और सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के 16 लाख बच्चों को रेडियो से कवर किया जा रहा है. 3132 निजी और सरकारी सेकेंडरी स्कूलों के 3.29 लाख पंजीकृत बच्चों को ज्ञान चैनल से पढ़ाया जा रहा है. जबकि  1250 निजी और सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों में पंजीकृत 2.11 लाख छात्रों को डीडी काशीर के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22