यश खरे, कटनी। कटनी के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम कोरिया में ग्राम रोजगार सहायक व सरपंच को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने हितग्राही से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के एवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी थी।

इसे भी पढे़ं : DIG ने चयनित शिक्षकों को दी धमकी, कहा- प्रदर्शन से नहीं हटे तो नामजद होगी FIR

लोकायुक्त की 7 सदस्य टीम ने 10 हजार की लेते रंगे हाथों रोजगार सहायक अजय कुमार चक्रवर्ती  व सरपंच भरत कुमार गुप्ता को दबोच लिया। हितग्राही ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी। काफी समय से पीड़ित से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने को लेकर पैसे की मांग की जा रही थी।

इसे भी पढे़ं : भ्रष्टाचार की खुली पोल: व्यापारियों से 28 लाख रुपए की घटिया मूंग की हुई खरीदी, 6 आरोपी गिरफ्तार

लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि काफी समय से हितग्राही को परेशान किया जा रहा था और पैसे की मांग की जा रही थी। जिस पर हितग्राही के द्वारा पैसे मांगने की जानकारी लोकायुक्त जबलपुर को दी। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है।

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ के बाद किसानों पर कालाबाजारी की मार, यूरिया 83 और डीएपी खाद 50 रुपए महंगा खरीदने को मजबूर