मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी कम नहीं हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के सीधी जिले का है, जहां आदिम जाति कल्याण विभाग के एसी और उसके सहयोगी को लोकायुक्त पुलिस ने 80 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह नर्मदापुरम जिले के एक तहसील कार्यालय के बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।
अमित पांडेय, सीधी। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने सीधी में 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त राजेश परिहार और सहायक अधीक्षक अनिरूद्ध पांडेय को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी छात्रावास अधीक्षक अशोक पांडेय की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है। छात्रावास अधीक्षक का आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों ने रूदा भदौरा ट्रांसफर कर दिया था।
Read more: दिल दहला देने वाली घटनाः पति पत्नी ने कीटनाशक दवाई पीकर कर ली आत्महत्या, ये रही वजह
ट्रांसफर रुकवाने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। 20, हजार रुपए पहले किस्त अधीक्षक अशोक पांडे को दे चुके थे। आज 80 हजार की दूसरी किस्त लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने सहायक आयुक्त राजेश परिहार सहित सहायक अधीक्षक अनिरुद्ध पांडेय को गिरफ्तार किया है। समाचार के लिखे जाने तक सीधी के सर्किट हाउस में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी। लोकायुक्त की12 सदस्यीय टीम कार्रवाई कर रही है।
नर्मदापुरम। जिले के बनखेड़ी के तहसील कार्यालय में बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में तहसीलदार के रीडर गणेश प्रसाद बीपीएल कार्ड बनवाने के एवज में किसानों से रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। यह भी बताया जाता है कि बाबू द्वारा आए दिन किसानों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर परेशान किया जाता है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक