दिल्ली। अमेरिका इन दिनों चीन की हरकतों से बेहद खफा है। पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने वाला चीन अब अमेरिका के निशाने पर है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है।
अब कोरोना संकटकाल के बीच अमेरिका और चीन में काफी बड़ी लड़ाई शुरू हो गई है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ एक और कड़ा फैसला लिया है। ट्रप प्रशासन ने चीन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। अमेरिका द्वारा लगाई यह रोक 16 जून से लागू होगी। अब अमेरिका में कोई भी चीनी जहाज इंट्री नहीं पाएगा।
अमेरिकी सरकार ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। इस एलान के बाद अब चीन की फ्लाइउट्स अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगी। गौरतलब है कि अमेरिका चीन के खिलाफ ताबड़तोड़ फैसले ले रहा है। उसने चीनी छात्रों के अमेरिकी यूनिवर्सिटी में प्रवेश पर पाबंदी लगाने समेत चीन के खिलाफ कई कड़े कदम उठाये हैं। दरअसल, पूरी दुनिया में कोरोना महामरी फैलाने को लेकर अमेरिका और चीन में तनाव बढ़ गया है। राष्ट्रपति ट्रंप लगातार चीन के खिलाफ कड़े फैसले ले रहे हैं।