शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के ऐशबाग में बने 90 डिग्री ब्रिज बनाने के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। इस बीच सस्पेंड किए गए दो प्रमुख अभियंता निलंबित होकर भोपाल में अटैच कर दिए गए हैं।
रीवा परिक्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मुख्य अभियंता संजय खांडे को मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। उनके साथ सेतु निर्माण परिक्षेत्र के प्रभारी मुख्य अभियंता जीपी वर्मा को भी मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
संजय खांडे की जगह जबलपुर परिक्षेत्र के प्रभारी मुख्य अभियंता को कामों के सुचारु रूप से संपादन के लिए आर एल वर्मा को उनके दायित्व के साथ रीवा परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं जीपी वर्मा की जगह प्रभारी मुख्य अभियंता (CEC) पी सी वर्मा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से यह भी कहा गया कि इस पद पर नियमित अधिकारी की पोस्टिंग के बाद यह आदेश अपने आप खत्म हो जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 90 डिग्री ब्रिज वाले मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें