शब्बीर अहमद, भोपाल। फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान के ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है. चेतावनी के बाद भी नियाज लगातार विवादित ट्वीट कर रहे हैं. अब इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त तेवर दिखाए हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार नियाज़ खान को नोटिस जारी कर जबाब तलब करेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नियाज खान मर्यादा लांघ रहे हैं. लक्ष्मण रेखा जो अधिकरियों की होती है, उसका उल्लंघन कर रहे हैं. चेतावनी के बाद भी नियाज़ लगातार विवादित ट्वीट कर रहे हैं. पहले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी कहा था कि नेतागिरी करो और IAS पद छोड़ो.

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर ट्वीट वार: IAS नियाज खान के ट्वीट के जवाब में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- भोपाल आ रहा हूं अपॉइंटमेंट दीजिए, अफसर ने ओवैसी पर भी बोला हमला

आईएएस नियाज खान ने ट्वीट कहा था कि द कश्मीर फाइल्स की तरह मुस्लिम नरसंहार पर फिल्म बनाई जाए. कश्मीर फाइल ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है. उन्हें कश्मीर में सुरक्षा और पूरे सम्मान के साथ रहने की इजाजत मिलनी चाहिए. निर्माता को एक फिल्म विभिन्न राज्यों में हो रही मुसलमानों की हत्याओं पर भी बनानी चाहिए. मुसलमान कीड़े मकौड़े नहीं हैं, इंसान हैं और इस देश के नागरिक हैं.” इस ट्वीट के बाद ही नियाज चर्चा में आ गए थे.

फिर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि फ़िल्म की कमाई से कश्मीरी ब्राह्मण की मदद जाए, ये एक महान दान होगा. कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ तक पहुंची. लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है. मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दे.

आईएएस VS डायरेक्टर: विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात करेंगे नियाज खान, कहा- वो भोपाल आते हैं तो मिलेंगे, डायरेक्टर ने मांगा था अपॉइंटमेंट

नियाज़ खान के ट्वीट पर द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जवाब दिया था. विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है कि 25 मार्च को भोपाल आ रहा हूं अपना अपॉइंटमेंट दीजिए. हम मिलकर बातचीत करते है कि आपकी आईएएस की पावर मुझे कैसे मदद करती है. हम मिलकर अपने विचार ज़रूर एक दूसरे को बताना चाहिए. जिस पर मिलने को लेकर भी सहमति बन गई है.

आईएएस नियाज खान के ट्वीट पर बढ़ा विवादः मंत्री विश्वास सारंग कार्रवाई की मांग करेंगे, कल बीजेपी विधायक ने कहा था नेतागिरी करो और IAS पद छोड़ो

बता दें कि इससे पहले मंत्री विश्वास सारंग नियाज खान पर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि एक अधिकारी होते हुए उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. ये बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे है. जिस पद पर वो है उसकी अपनी आचार संहिता है. फिरकापरस्ती और अराजकता फैला कर लाइम लाइट में आना चाहते है. ये उनके सर्विस रूल के खिलाफ है. मैं आज ही कार्मिक विभाग को पत्र लिख रहा हूं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus