जांजगीर-चांपा. जिले में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ आखिरकार कार्रवाई शुरू हो गई है. कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश के बाद अब अधिकारी हरकत में आए हैं और अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. नैला नगर पालिका क्षेत्र में लगातार आ रही शिकायत के बाद नगर पालिका के उप अभियंता शिवा देव बर्मन ने नगर पालिका क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस एफआईआर के बाद अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि नगर पालिका के उप अभियंता की रिपोर्ट पर संतोष यादव, नकुल राकेश, अर्जुन कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अनवर खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें से 5 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं कुछ लोगों की पतासाजी की जा रही है.


नए जिले सक्ती में भी अवैध प्लाटिंग की भरमार
अवैध प्लाटिंग का कारोबार जिले में जांजगीर एवं चांपा नगर पालिका क्षेत्र के अलावा सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में भी धड़ल्ले से फल फूल रहा है. यहां भू माफियाओं ने सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जगह-जगह अवैध प्लाटिंग कर कॉलोनियां बसा दी है. यहां तक की कई शासकीय भूमि को भी कब्जे में लेकर उसे भी अवैध रूप से बेच दिया गया है. भू-माफियाओं की सारी कहानी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को मालूम है, लेकिन न जाने ऐसी क्या मजबूरी है जो अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से डरते हैं या कहे बचने की कोशिश करते हैं.