इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश में पन्ना और छतरपुर जिले की सीमा से बहने वाली केन नदी को माफिया लगातार छलनी करने में लगे है। विगत 16 मई को एसडीएम ने राजस्व अमले के साथ छापा मार कारवाई कर पांच एलएनटी मशीन के साथ लगभग 25 ट्रक जब्त किए थे, जिसे मौके से लेकर माफिया फरार हो गए थे। जिसके बाद अब खनन माफिया पर 111 करोड़ का भारी जुर्माना लगाया गया है।
मामले को लेकर एसडीएम ने खनन माफिया द्वारा किए गए अवैध खनन की जांच कर अपना जांच पत्रक खनिज विभाग को भेजा है। इसके बाद से ही खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने कुल 111 करोड़ से अधिक का जुर्माना ठोका है। मामले की जानकारी देते हुए खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि एसडीएम कुशल सिंह गौतम का जांच पत्रक सहित प्रतिवेदन आ गया है और अब इस मामले में वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
बतादें कि, बीते दिन एसडीएम ने राजस्व अमले के साथ छापा मार कारवाई कर पांच एलएनटी मशीन और 25 ट्रक जब्त किए थे, जिसे माफिया द्वारा दोपहर में ट्रको को मौके से लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद एसडीएम ने इस मामले में पड़ोसी जिले की पुलिस की भूमिका पर संदेह जताया था। इसके बाद चार एलएनटी मशीन और तीन ट्रक जब्त कर बीरा पुलिस चौकी को सुपुर्द किया। इसी दिन से मामला हाई प्रोफाइल बना हुआ था कि, किसके संरक्षण और शह पर इतने बड़े पैमाने से केन नदी से रेत का अवैध खनन दिन रात किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक