भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। जिन जिलों ने बड़े स्तर पर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से जमीनें मुक्त कराई है, उनमें इंदौर, उज्जैन, नरसिंहपुर, भोपाल भी शामिल हैं। इन जिलों में हुई कार्रवाई में तकरीबन 3400 करोड़ रुपये की जमीनों को कब्जा मुक्त करवाया गया है। जिसमें अकेले इंदौर में सर्वाधिक एक दर्जन से ज्यादा भूमाफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से 3250 करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। जिसमें उन्होंने भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में 5 जिलों के कलेक्टरों की तारीफ की।

इन जिलों में भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

 

  • जिला इंदौर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में 12 से अधिक भू-माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए पिछले दो दशकों से अबैध कब्जे की 3250 करोड़ कीमत की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।
  • जिला उज्जैन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 03 भू-माफियाओं से कुल 64.72 एकड़ जमीन (कीमत 37 करोड़ 75 लाख रूपये) मुक्त।
  • जिला उज्जैन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 10 गुण्डों के 08 मकान कुल कीमत 02 करोड़ 75 लाख रूपये के ध्वस्त।
  • जिला नरसिंहपुर थाना सुआतला अंतर्गत 10 चिन्हित भू-माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए 1100 एकड़ भूमि कीमत लगभग 44 करोड़ रूपये को मुक्त कराया।
  • जिला भोपाल थाना पिपलानी अंतर्गत भू.माफियाओं के विरूद्ध पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में 5000 वर्गफीट का तीन मंजिला मकान कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये को डेटोनेटर से ब्लास्ट कर जमीदोज किया गया।
  • जिला भोपाल थाना हनुमानगंज के कुख्यात निगरानी बदमाश का अवैध रूप से निर्मित 800 वर्गफीट तीन मंजिला घर कीमत लगभग 60 लाख रूपये एवं इसी प्रकार कुख्यात बदमाश का अवैध रूप से निर्मित 375 वर्गफीट दो मंजिला मकान कीमत लगभग 25 लाख रूपये का अवैध निर्माण जमींदोज़ किये गये।