योगेश पाराशर,मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में वाहनों पर अवैध तरीके से हूटर व सायरन लगाकर सड़क पर दौड़ने वालों पर जिलेभर में कार्रवाई की गई। जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस ने ओवरब्रिज चौराहा के पास चेकिंग पाइंट लगाया। इसी बीच नशे में धुत ड्राइवर स्कूल वाहन चलाता मिला।

कार में 52 किलो सोना और नकदी मामलाः तीन जांच एजेंसियों का मोस्ट वांटेड सौरभ शर्मा कर सकता है सरेंडर

दरअसल, सड़क पर एक स्कूल वाहन लहराते हुए नजर आया। ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के वाहन क्रमांक एमपी 06 टीए 0378 को चेकिंग के लिए रोका गया। जिसमें ड्राइवर नशे में ऐसे धुत था कि वो ठीक से बात तक नहीं कर पा रहा था। यह देखकर यातायात प्रभारी संतोष भदौरिया ने दूसरे वाहन से स्कूल बच्चों को घर तक छुड़वाया, इसके बाद ड्राइवर पर चालानी कार्रवाई की गई।

ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः एमडीएमए पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, खेत के बीच बनाया जा रहा था Drugs, कई रसायन और उपरकण बरामद

इसी बीच कार्रवाई के दौरान एक महिला व पुरुष आए और नशे में धुत ड्राइवर को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करवाया। इस कार्रवाई के बाद पूर्व विधायक राकेश मावई की टाटा सफारी गाड़ी पर अवैध तरीके से हूटर लगा पाया गया। इसके अलावा एक बोलेरो गाड़ी को भी पकडा, जिस पर भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता लिखा था और अवैध हूटर लगा था। यातायात पुलिस ने इन वाहनों पर तीन-तीन हजार रुपए का जुर्माना लगाया। मुरैना के अलावा कैलारस, जौरा, अंबाह, पोरसा, सबलगढ़ में भी हूटर लगे वाहनों की चेकिंग व कार्रवाई की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m