रमेश सिन्हा, महासमुंद- फिल्मी स्टाइल में छापामार कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सिटी कोटवाली पुलिस को कामयाबी मिली है. जुआरियों से पुलिस ने लगभग 41 हजार रुपए बरामद किया है. जुआ खिलाने वाले इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की सूचना के लिए रास्ते पर कई मुखबिर लगा रखे थे. इस वजह से जुआरियों को पुलिस की सूचना मिल जाया करती थी. और जुआरी भाग जाते थे. और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ता था.
इसी बीच पुलिस को नांदगांव बम्हनी के पास जुआ का फड़ लगाने की सूचना मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सिटी कोतवाली को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. पुलिस के लिए एक चुनौती थी कि फड़ लगने की जगह तक कैसे पहुंचा जाए और आरोपियों कैसे रंगे हाथ पकड़ा जाए.
इसके लिए पुलिस ने एक तरकीब निकाली. कार्रवाई के लिए एक छोटा हाथी का प्रयोग किया गया. उस वाहन को चारों तरफ से त्रिपाल से ढक दिया, फिर उसमें लकड़ी लगाकर पुलिस बल बैठ गए. इससे मुखबिरों को शक नहीं हुआ और जुआ फड़ नांदगांव बैस्कीखार तक आसानी से पहुंच गए. पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.