लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने हड़ताल पर गए बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार दोपहर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने हड़ताल पर गए कर्मचारियों को शाम 6 बजे तक काम पर लौटने की चेतावनी दी थी. हालांकि, उसके पहले 22 कर्मचारी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इन सबके खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई होगी.
वहीं, 1300 संविदा कर्मियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. हड़ताल के चलते राज्य के कई जिलों में बिजली संकट उत्पन्न हो गया. फैक्टरियों में उत्पादन ठप हो गया है और जलापूर्ति भी बाधित हो गई है. ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराया गया है. विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के 22 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. इन लोगों के खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई होगी. इनमें से छह को निलंबित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने हड़ताली बिजलीकर्मियों को दिया अल्टीमेटम, कहा- 4 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो…
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि संविदाकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. अब तक 1332 की सेवा समाप्त की गई है. शाम तक अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सभी से अपील है कि जनता और अपने परिवार के हित में काम पर लौटें.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक