मुरादाबाद. पट्टे के नाम पर रिश्वत लेने में सदर तहसील के एक लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है. बरखेड़ा बिलाकुदान निवासी कैलाश ने इससे पहले तहसीलदार से तहसील दिवस में भी शिकायत की थी. इसके बाद जिलाधिकारी से शिकायत की.
पीड़ित का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल सुमन ने उनको पट्टा करने के नाम पर एक लाख रुपए ले लिए. दो साल गुजर गए न पट्टा मिला और न ही रकम वापस की. पीड़ित कैलाश ने यह भी कहा कि वह अनुसूचित जाति से हैं और उन्होंने जब रकम मांगी तो उसे धमकी मिली. पीड़ित ने लेखपाल से रिश्वत के लेनदेन का ऑडियो भी सौंपा है. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इस मामले में एसडीएम सदर को तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश दिया. साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया है.
इसे भी पढ़ें – संक्रामक बीमारियों की वजह से प्रदेश में मचा है हाहाकार, बेमौत मर रहे गरीब लोग – अखिलेश यादव
इससे पहले बिलारी, सदर और कांठ में विभिन्न कार्यों में लापरवाही समेत वरासत में नाम दर्ज नहीं करने के नाम पर पांच लेखपालों को निलंबित किए जा चुके हैं. प्रकरण में शिकायतकर्ता ने लेखपाल द्वारा एक लाख मांगने संबंधी ऑडियो क्लिप डीएम को व्हाट्सएप पर भेजी थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक