विकास कुमार/सहरसा: जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है, जिसमें बैजनाथपुर के थानाध्यक्ष अमर ज्योति को निलंबित कर दिया गया है. उन पर रंगदारी वसूलने, मारपीट और जबरन पैसे लेने का आरोप है. यह मामला 3 मई का है. जब अविनाश कुमार नामक एक युवक को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया और उनसे एक लाख रुपये की मांग की. 

थानाध्यक्ष के खिलाफ की गई कार्रवाई 

बाद में 29 हजार रुपये नकद और 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए. सहरसा एसपी हिमांशु ने मामले की जांच के बाद थानाध्यक्ष अमर ज्योति के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया. इस मामले में बैजनाथपुर थाना में FIR दर्ज की गई है और सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ निर्वाचन आयोग, अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाने का दिया निर्देश