शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में SIR में लापरवाही करने पर पांच अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। बीएलओ, सुपरवाइजर और जांचकर्ता पर कार्रवाई की गई है। महेश कुमार राज, हेड मास्टर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिसरोद को निलंबित किया गया है वहीं चार कर्मचारियों को दिया गया कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
तीन दिनों में 60% तक पहुंचाने का अल्टीमेटम
अभय मिश्रा, मऊगंज। मऊगंज में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (SIR) में किया गया ‘मिशन 60%’ की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार जैन ने कड़ा रुख अपनाया है। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर एक बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिले में फीडिंग की वर्तमान 24% गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए, कलेक्टर ने अगले तीन दिनों में इसे 60% तक पहुंचाने का अल्टीमेटम दिया है।
20 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बेलपत्र सुगंधित पुष्पों की माला अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का श्रृंगार
बीएलओ रामखेलावन सिंह निलंबित
कलेक्टर ने जिले के मतदान केंद्र क्रमांक 183, हर्रई प्रताप सिंह के बीएलओ रामखेलावन सिंह गोड़, सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन का आधार है कि एसडीएम द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद बीएलओ ने गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन नहीं किया। प्रशासन ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत दंडनीय मानते हुए यह कड़ा कदम उठाया है।
24% फीडिंग गति पर असंतोष
कलेक्टर देर शाम नईगढ़ी जनपद सभागार पहुंचे। यहां उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजरों की उच्च स्तरीय बैठक ली और जिले की वर्तमान 24% फीडिंग गति पर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने अब फीडिंग का स्तर अगले तीन दिनों में 60% से अधिक करने का सख्त लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। निर्देश दिए कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म एकत्र करें और उन्हें बिना किसी देरी के विशेष फीडिंग केंद्रों पर जमा करें। कहा- लक्ष्य पूरा करने तक सुबह से शाम तक निरंतर मॉनिटरिंग और सीधा संवाद जारी रहेगा।
CRPF के इंस्पेक्टर को CBI ने किया गिरफ्तारः भेजा दो दिन की पुलिस हिरासत में, जानिए क्या है वजह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

