वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. तेज आवाज में डीजे बजाने पर बिलासपुर पुलिस ने एक्शन लिया है. निर्देश के बाद भी कोलाहल नियम का पालन नहीं करने पर पुलिस ने डीजे साउंड सिस्टम को जब्त किया है. यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत की है.

बता दें कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत देते हुए सख्त निर्देश दिए थे कि गणेश झांकी और ईद मिलादुन्नबी जुलूस पर डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.