अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित रक्त चढ़ाने के गंभीर मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच समिति की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी सह पैथोलॉजिस्ट डॉ. देवेंद्र पटेल और दो लैब टेक्नीशियन रामभाई त्रिपाठी तथा नंदलाल पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, जिला अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
READ MORE: 106 करोड़ की सड़क 6 महीने में गड्ढों में तब्दील: हाईकोर्ट सख्त, 15 जनवरी तक रिपोर्ट तलब
नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुआ तो कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई डॉ. योगेश भरसट (CEO, आयुष्मान भारत) की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय राज्य स्तरीय जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट पर आधारित है। यह समिति 16 दिसंबर को गठित की गई थी और जल्द ही अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी।
READ MORE: कबीर रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों पर FIR: EOW ने कसा शिंकजा, बैंक को 4 करोड़ 20 लाख का लगाया था चूना
गौरतलब है कि सतना के सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित कई बच्चों को नियमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद कुछ बच्चे HIV पॉजिटिव पाए गए। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए ब्लड बैंक की प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की जा रही है। पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी वादा किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



