रायपुर- आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर दो दुकानदारों को शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा है. विभाग अब दोनों शराब दुकान के कर्मचारियों को निकालने की कार्यवाही कर रही है. वहीं ढाबा में शराब पिलाने पर संचालकों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
दरअसल पिछले दिनों कलेक्टर डॉ बसवराजु एस ने जिले में अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान को रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय किए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे. इसके लिए आबकारी अमले की विभिन्न टीमों द्वारा गत दिवस रायपुर स्थित मदिरा दुकानों होटल ढाबों में दबिश देकर गहन जांच की गई.
इस दौरान विदेशी मदिरा दुकान मंदिर हसौद एवं विदेशी मदिरा दुकान संतोषी नगर के कर्मचारी शासन के निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचते पाए गए. वहीं इस कार्यवाही में ढाबों में शराब पीने की सुविधा प्रदान किए जाने के कारण ढाबा संचालकों पर कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 4 प्रकरण दर्ज किया गया. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान करते हुए पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई.
आबकारी व जांच दल में सहायक आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल व रमेश तिवारी एवं आबकारी उप निरीक्षक कल्पना राठौर, जीआर आडे, निलम सिंह, जेबा खान एवं सुप्रिया तिवारी शामिल थे.