नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ समाचार पत्र संगठन के प्रतिनिधियों से आज मुलाकात की और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। छोटे और मझोले कद के अखबारों को सम्मान जनक सहयोग का आश्वासन दिया है । उन्होंने बातचीत में कहा कि गलत सर्कुलेशन और गलत जानकारी देने वाले अखबारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
क्या-क्या कहा स्मृति ईरानी ने
ऐसे समाचार पत्र जो समाचार के वेबसाईट भी चलाते हैं और फिर उस पर भी विज्ञापन मांगते हैं वो उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ के छोटे एवं मझोले अखबारों के प्रति विशेष पैकेज देने पर अध्ययन किया जाएगा। डीएवीपी आरएनआई में जो विसंगतियां और खामियां है और छोटे मझोले कद के अखबार के लिए कुछ अनावश्यक शर्तें हैं उसको भी शिथलीकरण पर विचार करेंगे।
छत्तीसगढ़ के समाचार पत्रों के संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने आज शाम लगभघ 6 बजे केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात कर केन्द्र सरकार के नए नियम कानून से आ रही दिक्कतों की जानकारी देकर विसंगतियों को दूर करने की मांग की। जिस पर उन्होंने उक्त बातें कही है। प्रतिनिधिमंडल में दीपक लखोटिया, गोपाल असावा, सुनील गुप्ता, मलय मुखर्जी, रणजीत बख्शी, विजय त्रिपाठी सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।
स्मृति ईरानी ने इस प्रतिनिधिमंडल से लगभग 25 मिनट मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि छोटे और मझोले कद के पत्रों को सही रुप में सही तरीके से नियम प्रक्रियाओं के तहत प्रकाशित एवं प्रसारित हैं उन्हें दिक्कत नहीं होगी। और उनकी समस्याओं का निराकरण होगा। लेकिन गलत प्रसार संख्या और सिर्फ और सिर्फ विज्ञापनों के लिए समय-समय पर प्रकाशित होने वाले अखबारों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगी।