सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नगर पालिका मिर्जापुर क्षेत्र अंतर्गत अब इधर-उधर कूड़ा फेंकना संभव नहीं होगा. इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. अगर आप इधर-उधर कूड़ा फेंकने के आदी हैं तो सावधान हो जाएं.
नए साल के पहले महीने में नगर पालिका ध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में सभासदों, ईओ, पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक गई. सदन की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. जिसमें नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाएं जाने पर सहमति बनी. बोर्ड की बैठक में ये तय हुआ कि विभिन्न वार्डो में एक महीने का जागरूकता कार्यक्रम होने के बाद इधर-उधर कूड़ा करकट फेंकने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के निर्धारित स्थलों और कूड़ा गाड़ी को कूड़ा न देने समेत कूड़ा उठाने के बाद कूड़े को फेंकने पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Sex Racket का भंडाफोड़ : OYO की आड़ में होटल संचालक करा रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले कपल
इसके लिए दण्ड शुल्क नियमावली बनाई जाएगी. इसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुरानी दुकानों के नामांतरण और नई दुकानें बनाकर आवंटन करने को लेकर भी सदन में चर्चा की गई. जिसमें कई सभासदों ने अपनी राय सदन के सामने रखी. जिसमें ये तय हुआ कि नियमानुसार बॉयलाज के अनुसार जो भी होगा उसको लागू किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें