शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिस तरह निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ फीस वृद्धि और किताब की मोनोपॉली को लेकर कार्रवाई की गई है। उसी तरह राजधानी भोपाल (Capital bhopal) के निजी स्कूल संचालकों (private school operators) के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
बता दें कि जबलपुर में फीस वृद्धि को लेकर लगभग 51 लोगों (निजी स्कूल संचालक, पब्लिशर और बुक सेलर्स) के खिलाफ FIR के बाज जेल भेजने की कार्रवाई की थी, उसी तर्ज पर भोपाल में भी फीस वृद्धि करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मामले को लेकर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने कहा कि एसडीएम, जज और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाई है। पिछले 3 साल के डाटा को खंगाला जा रहा है। हमने पहले भी कार्रवाई की थी, हम डिटेल में जांच करवा रहे हैं। स्कूल फीस के अलावा अन्य हेड में तो वृद्धि नहीं की गई है। कलेक्टर के बिना अनुमोदन के 10 % से ज्यादा वृद्धि नहीं की जा सकती है। जिन भी स्कूलों ने ऐसा किया होगा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बड़ी खबरः SDM पर लगा 25 हजार रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H