शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में खुले में शराब पीने वालों की अब खैर नहीं रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ भोपाल पुलिस कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। शराबखोरी के कारण बढ़ने वाले आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए भोपाल पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने ऐसे लोगों की जानकारी जानकारी सोशल मीडिया पर देने की अपील की भोपाल वासियों से की है।

युवक को मछली काटने वाले हथियार से काट डालाः दो परिवारों के खूनी संघर्ष में कई लोग घायल, जमकर चले धारदार हथियार, खून से सनी दीवारें बयां कर रही पूरी कहानी

भोपाल पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- #भोपाल_पुलिस खुले में #शराब/#मादक_पेय पदार्थ पीने वालों पर कार्यवाही करने जा रही है,अतः सभी नागरिकों से अनुरोध है कि उनके कॉलोनी,पार्कों आदि स्थानों पर इस प्रकार की समस्या हो तो कृपया हमें #ट्विटर/#फ़ेसबुक_पेज पर ही सूचित करें।

बीजेपी जिलाध्यक्ष की गुंडागर्दीः टोल प्लाजा कर्मियों ने टोल नाका मांगा तो समर्थकों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से जमकर की मारपीट, थाने में जाकर FIR भी दर्ज करा दी, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus