कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में हाल ही के दिनों में कार्बाइड गन और उसके जैसे खतरनाक हथियारों से कई लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है। कई लोग रोशनी लौटने की उम्मीद लगाए बैठे है। वहीं अब ऐसे खतरनाक हथियारों की ऑनलाइन बिक्री और उनके निर्माण की विधि बताने वालों पर सरकार जल्द बड़ा एक्शन ले सकती है। कार्बाइड गन जैसी प्रतिबंधित हथियारों पर अब पूरी तरह से लगाम लगने जा रही है।
दरअसल, प्रदेश में आधा सैकड़ा से ज्यादा वेबसाइट्स कार्बाइड गन लोगों के दरवाजे तक पहुंचा रही है। साथ ही इन्हें घर बैठे कैसे बनाये सोशल मीडिया पर इसके सैकड़ों वीडियो भी मौजूद है। ये वही कार्बाइड गन हैं, जो न तो कानूनी हैं और न ही सुरक्षित। लेकिन अब इन वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है। सरकार के निर्देश पर ऐसी सभी वेबसाइट्स, सोशल मीडिया अकाउंट को तुरंत बंद किया जाएगा, जो कार्बाइड गन जैसी प्रतिबंधित वस्तु की बिक्री और उसके निर्माण की जानकारी देने से जुड़े है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस फेम तान्या मित्तल की बढ़ सकती है मुश्किलें, ग्वालियर के शख्स ने ASP से की FIR की मांग, कार्बाइड गन चलाते Video हुआ था वायरल
साइबर एक्सपर्ट की टीमें चौकस
सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी कार्बाइड गन बनाने की विधि बताने वाले वीडियो और कंटेंट पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार नज़र रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति इस तरह की जानकारी साझा करता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की तैयारी है। साइबर एक्सपर्ट्स की टीमें अब चौकस हैं।
ये भी पढ़ें: दिवाली पर जानलेवा बना देसी पटाखा: चिंगारी से 4 साल की अनुष्का की आंख की कॉर्निया में छेद, दिल्ली AIIMS रेफर, इधर कार्बाइड गन से 24 साल का सूरज भी चोटिल
सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की निगरानी की जा रही है, जिससे इस तरह के अवैध हथियारों की बिक्री या निर्माण की जानकारी को फैलने से रोका जा सके। सरकार का यह कदम समाज में बढ़ते अवैध हथियारों के इस्तेमाल को रोकने के लिए एक अहम पहल माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इस कार्रवाई के बाद कितनी जल्दी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसी गैरकानूनी गतिविधियां पूरी तरह बंद होती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

