एसआर रघुवंशी, गुना। गुना में सोमवार को कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की शिकायत पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है। उन्होंने ने कहा चाहे आपका हो, चाहे अध्यक्ष जी का हो, या विधायक जी का हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। गलत गलत है, सही सही है। साथ ही उन्होंने कहा अगर आप मेरे क्षेत्र में मेरे अन्नदाता का खाद लेंगे और उस पर व्यापार करोगे तो आप भी माफिया ही हो। ऐसे में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बयान में कहा कि, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में चाहे आपका हो, चाहे अध्यक्ष जी का हो, या विधायक जी का हो, चाहे मेरा कोई रिश्तेदार हो या फिर कोई सहयोगी हो या पार्टनर हो या कोई न जानते हुए भी मेरी कनेक्शन हो। जिसका भी व्यक्ति हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सही सही है और गलत गलत है
इसके साथ ही उन्होंने खाद की कालाबाजारी को लेकर कहा खाद के मामले में भी मैंने स्पष्ट निर्देश दिए दे, सुसाइटिस के द्वारा ही उसका वितरण होना चाहिए। उन्होंने कहा इसकी भी कालाबाजारी की रिपोर्ट मुझ तक आ रही थी, सब पर अंकुश लगाया जाएगा। किसी भी तरह का माफिया अगर मेरे क्षेत्र में हो, अगर आप अन्नदाता का खाद लेंगे और उस पर व्यापार करोगे तो आप भी माफिया ही हो। ऐसे में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है मामला
गुना में कृषि अधिकारी को बंधक बनाने और कॉल पर धमकाने का मामला सामने आने के बाद से सियासत तेज हो गई है। कल सोमवार को बीजेपी विधायक प्रियंका मीना के देवर अनिरुद्ध मीना के ऊपर कृषि अधिकारी अशोक उपाध्याय को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए थे। ये मामला सामने आते ही दिग्विजय सिंह ने इसपर सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक