नई दिल्ली. लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने सोमवार को सराय काले खां टी जंक्शन पर बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली और देरी के लिए फटकार लगाई. चेतावनी दी कि यदि एक माह में काम पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

रिंग रोड पर राजघाट से डीएनडी तक करीब पांच किलोमीटर के हिस्से को सिग्नल फ्री करने के लिए यह फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इसके निर्माण में देरी व नई डेडलाइन तय करने को लेकर ‘हिन्दुस्तान’ ने सोमवार को प्रमुखता से खबर छापी, जिसके बाद सरकार हरकत में आई और मंत्री ने दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए. आतिशी ने कहा कि सराय काले खां जंक्शन और रिंग रोड को जाममुक्त बनाने की दिशा में यह अहम योजना है.