जालंधर। पंजाब पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। अपराधों के खिलाफ छेड़ी इस मुहिम के तहत थाना 2 में सीआईए स्टाफ ने ‘फतेह गैंग’ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और नशे के समान भी जप्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 गैरकानूनी पिस्तौल, 10 रौंद और 50 ग्राम हेरोइन जप्त की है।
यह हैं आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अपराध 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 2 में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह उर्फ़ ज्ञानी उर्फ़ फतेह और अमन उर्फ़ अमना जालंधर के रूप में हुई है।

बड़ी मात्रा में हथियार जप्त आरोपियों के पास से 4 गैरकानूनी पिस्तौल (.32 बोर) के साथ 8 रौंद, 1 गैरकानूनी पिस्तौल (.45 बोर) के साथ 2 रौंद और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। करणप्रीत सिंह उर्फ़ फतेह के खिलाफ आईपीसी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत 16 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अमन उर्फ़ अमना के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों दोषियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।
- जब अचानक कलेक्टर-सीईओ पहुंचे ‘I AM आदि कर्मयोगी’ का टैग लगाकर… 35 गांवों में खुलेंगे आदिवासी सेवा केंद्र, घर-घर पहुंचेंगी सरकारी योजनाएं
- करंट बना काल: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- आंगनबाड़ी भर्ती में रिश्वतखोरी! नियुक्ति के लिए 2 लाख की डिमांड, घूस और सौदेबाजी का ऑडियो वायरल
- चित्रकूट वॉटरफॉल में हादसा: पिकनिक मनाने गया युवक नहाने के दौरान डूबा, SDRF की टीम को नहीं मिला शव, कल फिर से चलाया जाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन
- ‘8.5 वर्षों में प्रदेश दंगा-गुंडागर्दी से मुक्त हुआ…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- PDA के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग ही…