जालंधर। पंजाब पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। अपराधों के खिलाफ छेड़ी इस मुहिम के तहत थाना 2 में सीआईए स्टाफ ने ‘फतेह गैंग’ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और नशे के समान भी जप्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 गैरकानूनी पिस्तौल, 10 रौंद और 50 ग्राम हेरोइन जप्त की है।
यह हैं आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अपराध 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 2 में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह उर्फ़ ज्ञानी उर्फ़ फतेह और अमन उर्फ़ अमना जालंधर के रूप में हुई है।

बड़ी मात्रा में हथियार जप्त आरोपियों के पास से 4 गैरकानूनी पिस्तौल (.32 बोर) के साथ 8 रौंद, 1 गैरकानूनी पिस्तौल (.45 बोर) के साथ 2 रौंद और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। करणप्रीत सिंह उर्फ़ फतेह के खिलाफ आईपीसी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत 16 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अमन उर्फ़ अमना के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों दोषियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।
- प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी करने वाले 14 राइस मिल सील, 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त
- हम कितनी बार कागज दिखाएंगे…SIR पर बंगाल में बढ़ा बवाल, पुरुलिया के बाद अब चाकुलिया में BDO ऑफिस में लगाई आग, FIR दर्ज
- ‘RSS न होता तो हिंदू नहीं बचता’, धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का जिक्र कर सनातनियों से की ये अपील
- मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री अकाल तख्त साहिब में पेश, जत्थेदार का बयान आया सामने
- प्रतिबंध के बावजूद शहर में बिक रहा चाइनीज मांझा! बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक के कटे गाल, चेहरे पर लगे 34 टांके, नगर निगम की कार्रवाई पर उठे सवाल


