आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान होकर और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज शनिवार को एक सक्रिय नक्सली ने बस्तर पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. समर्पित नक्सली विभिन्न वारदातों में शामिल रहा है.
एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि जिले के ग्राम चिकपाल निवासी सहदेव को बीते वर्ष 2012 से पहले नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमिटी के सचिव और चेतना नाट्य मंडली प्रभारी दसमी कुहरामी ने सीएनएम में सदस्य के रूप में शामिल किया था. कुछ दिनों के बाद नक्सली लीडरों ने सहदेव को सीएनएम कमिटी का अध्यक्ष बना दिया. जिसके बाद सहदेव अतिरिक्त कटेकल्याण एरिया कमिटी के साथ मिलकर हत्या, लूट, आईईडी ब्लास्ट, मारपीट, आगजनी जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने में शामिल था. लेकिन सहदेव बीते कुछ वर्षों से नक्सलियों के नापाक मंसूबों से परेशान चल रहा था.
आखिरकार सहदेव ने नक्सलियों की खोखली और विकास विरोधी विचारधारा से त्रस्त होकर और बस्तर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आम्चो बस्तर आम्चो पुलिस के तहत बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. बताया गया कि आत्मसमर्पित नक्सली के सर पर शासन ने 1 लाख रुपये इनाम घोषित कर रखा था. बस्तर पुलिस अधीक्षक ने आत्मसमर्पित नक्सली को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया है. वहीं आत्मसमर्पित नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं मिलने की घोषणा की है.