मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्हें सीएम ने उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर उन्होंने हामी भर दी है. जिसके बाद अब से वो उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे.

वहीं, अक्षय कुमार ने भविष्य में उत्तराखंड में ही घर बनाने की इच्छा भी जताई है. अक्षय ने अपने 31 साल के फिल्मी कैरियर में उत्तराखंड को बहुत ही खूबसूरत बताया है. उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता से अक्षय कुमार बहुत ही ज्यादा प्रभावित हैं. नाश्ते की टेबल पर दोनों के बीच उत्तराखंड के युवाओं पर्यटन और अन्य विषयों पर विस्तार से वार्ता हुई है.

इसे भी पढ़ें – अब यादों में स्वर कोकिलाः लता मंगेशकर के फैन ने सहेजे उनके गीतों के ग्रामोफोन रिकॉर्ड, लता जी ने पत्र लिखकर जताया था आभार …

अक्षय कुमार आजकल उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन बन रही साउथ फिल्म ‘रत्सासन’ के रीमेक की शूटिंग मसूरी, धनोल्टी सहित कई लोकेशन में हो रही है. मसूरी में मंगलवार को पहले शूटिंग बार्लोगंज स्थित ओकग्रोव स्कूल में हुई थी. फिर सेंट जॉर्ज स्कूल के गेट पर फिल्म का एक दृश्य शूट किया गया था.

इसे भी पढ़ें – Lata Mangeshkar Passes Away LIVE Updates: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन, पीएम मोदी, सीएम योगी और गडकरी समेत कई हस्तियों ने कहा- देश के लिए अपूरणीय क्षति …

फिल्म की शूटिंग और अक्षय कुमार की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. पुलिस और फिल्म यूनिट के लोगों ने लोगों को वहां से हटाया. बड़ी संख्या में अक्षय कुमार के फैन उनसे मिलने मसूरी भी पहुंचे थे, लेकिन अक्षय ने सभी से दूरी बनाई हुई थी.