Sandhya Theatre Stampede Case: हैदाराबाद (Hyderabad) के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 (Pushpa 2: The Rule) फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई महिला के मौत मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के जमानत याचिका पर 30 दिसंबर को सुनवाई पूरी हो गई है. अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर नामपल्ली (Nampally) कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए फैसले के लिए 3 जनवरी की तारीख दी है.
संध्या थिएटर मौत मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर अल्लू अर्जुन को 4 हफ्ते के लिए जमानत दे दी थी. अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में महिला के मौत मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें अंतिरम जमानत देते हुए नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने कहा था. एक्टर अल्लू अर्जुन का 14 दिन की न्यायिक हिरासत अवधि 27 दिसंबर को समाप्त हो गई थी, इसलिए अभिनेता को आगे के लिए कोर्ट में पेश होना पड़ा अब एक्टर जमानत पर बाहर रहेंगे या फिर उन्हे दोबारा जेल जाना पड़ेगा इस बात का फैसला 03 जनवरी को होगा.
दरअसल, मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. अभिनेता अल्लू अर्जुन को आरोपी नंबर 11 के रूप में नामित किया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक