शशांक द्विवेदी, खजुराहो। देश में इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस का असर आज वाराणसी से खजुराहो इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से देखने को मिला। हालांकि दो दिन पहले एयरपोर्ट डायरेक्टर खजुराहो ने दिल्ली से खजुराहो वाराणसी एक इंडिगो की निरंतर फ्लाइट होने की बात कही थी। लेकिन खजुराहो फ़िल्म महोत्सव में अपनी फ़िल्म तन्वी द ग्रेट डिफरेंस की स्क्रीनिंग के लिए शामिल होने के लिए आज अनुपम खेर को वाराणसी से खजुराहो इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचना था। लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर अपनी भड़ास निकाली। 

अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं आमतौर पर शिकायत नहीं करता हूं। मैं अभी वाराणसी पहुंचा हूं। इंडिगो फ्लाइट से हैदराबाद से वाराणसी, यहां से खजुराहो की मेरी फ्लाइट थी। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में मेरी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की ओपनिंग फिल्म है। यहां पहुंचकर पता चला कि वो फ्लाइट कैंसल हो गई। मैं इसलिए कंप्लेंट नहीं करता क्योंकि मैं सोचता हूं कि कोई आदमी जान बूझ कर या कोई भी संस्था जान बूझकर ऐसा नहीं करती। मैं भड़ास निकालना चाहता हूं। अभी सामान भी लेट आया था। कल ढाई घंटे का कुछ भी हो सकता है का प्ले किया था। अब यहां से ऐसी कोई और फ्लाइट नहीं है, कल फिल्म है तो मैं क्या करूं?

इसके बाद अनुपम खेर अपने ड्राइवर से पूंछते हैं कि भैया जी… खाना खाने के लिए कहां जा रहे हैं ? राम भंडार… हम राम भंडार में जाकर, अच्छा खासा खाना खाएंगे। फिर वह बात करते हुए कहते हैं कि जब इंसान परेशान हो उसका ऑल्टरनेट ये ढूंढे कि अब कैसे मैं इस परेशानी को ठीक कर सकूं… तो बेस्ट है इसका फायदा उठाएंगे। वाराणसी को देखेंगे…और फिर ट्रेन से जाएंगे।ट्रेन जाती है, बाय रोड भी जा सकते हैं। लेकिन फिलहाल तो खाना खाना चाहता हूं। एयरपोर्ट से लोग परेशान थे, बहुत सारे एक फ्रांस से लेडी आई थी, जो पार्टिसिपेट कर रही थी, खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल में…पर कुछ भी हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H