मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को शनिवार को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. NCB ने हाल ही में अरमान कोहली के जुहू स्थित बंगले में छापेमारी की थी. जिसमें नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में कोहली को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब मुंबई की एक अदालत ने अभिनेता अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.

Armaan Kohli के मुंबई वाले घर से ड्रग्स की जब्त किया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वहीं, कोर्ट ने अब अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें – Taapsee Pannu की अपकमिंग फिल्म Blurr की शूटिंग हुई पूरी, फैंस को देखने को मिलेगा नया रोमांच …

बता दें कि 28 अगस्त की सुबह एनसीबी ने हाजी अली के पास छापेमार कार्रवाई की थी. यहां से एक बड़े ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को पकड़ा गया था. उससे 25 ग्राम एमडी बरामद किया गया था. वह एक हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. साल 2018 के NNC मुंबई केस में भी वह शामिल थे, जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी.

इसे भी पढ़ें – एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को सता रही बेटे अरहान की याद, इंटरव्यू में कही ये बात …

अजय की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि उसी पूछताछ में अरमान कोहली का नाम सामने आया था. NCB की जांच में एक्टर अरमान कोहली के घर छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें ड्रग्स बरामद किया गया और फिर पूछताछ के बाद अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था.