दिल्ली पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके में बलात्कार के मामले में टीवी एक्टर आशीष कपूर (Ashish Kapoor) को पुणे से गिरफ्तार किया है. उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है. 27 वर्षीय एक महिला ने एक्टर पर आरोप लगाया है कि पिछले महीने दिल्ली में एक पार्टी के दौरान उनके बाथरूम में उनका यौन उत्पीड़न किया गया था. दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. एक्टर ने उस महिला को शादी का वादा किया था.

कपूर और पीड़िता वाशरूम में घुसे

बता दें कि महिला ने दावा किया कि घटना रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन कोई वीडियो नहीं मिला है. सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से पता चलता है कि आशीष कपूर (Ashish Kapoor) और पीड़िता वॉशरूम में घुसे, जबकि बाकी लोग बाहर ही थे. बाद पीड़िता ने सोसाइटी में बताया कि कपूर के दोस्त की पत्नी ने उसे मारा. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने ही पीसीआर को कॉल किया था. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. पीड़िता का आरोप है कि आशीष कपूर (Ashish Kapoor) ने उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी से मुकर गया.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

प्रियल गोर को कर चुके हैं डेट

इससे पहले भी आशीष कपूर (Ashish Kapoor) अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. दरअसल, वो ‘देखा एक ख्वाब’ की को-स्टार प्रियल गोर (Priyal Gor) को 18 साल की उम्र में डेट किया था. हालांकि ये रिश्ता खत्म हो गया था. लेकिन ब्रेकअप के बावजूद वे दोस्त हैं.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

कौन हैं आशीष कपूर?

बता दें कि आशीष कपूर (Ashish Kapoor) ने अपने करियर में कई शोज में काम किया है. लेकिन उन्हें ‘देखा एक ख्वाब’ में उदय की भूमिका से शोहरत मिली थी. एक्टर ‘श्श्श्श…फिर कोई है’, ‘ससुराल सिमर का 2’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘सात फेरे- सलोनी का सफर’, ‘सरस्वतीचंद्र’ और ‘मोलक्की: रिश्तों की अग्निपरीक्षा’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं.