अमेरिकन एक्टर डैनी मास्टर्सन (Danny Masterson) को हाल में दुष्कर्म के मामलों में दोषी पाए जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें 30 साल की सजा सुनाई है. वो साल 1998 में आए अमेरिकन शो ‘दैट ’70ज़ शो’ (That ’70s Show) में देखे गए थे. 47 साल के डैनी मास्टर्सन पर आरोप की उन्होने दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है. जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए एक्टर को 30 साल के लिए जेल भेजने का आदेश दिया है.

लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के जज चार्लेन एफ ओल्मेडो ने पीड़ित महिलाओं के बयानों और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया. डैनी मास्टर्सन (Danny Masterson) मई महिने से ही हिरासत में थे. रिपॉर्ट के मुताबिक, सजा सुनाए जाने से पहले एक्टर ने अपने बोलने के अधिकार का त्याग कर दिया था और जज के फैसले को ध्यान से सुना. हालांकि, एक्टर ने जज का फैसला सुनने के बाद भी अपनी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की. Read More – Desi Vibes With Shehnaaz Gill में पहुंची शिल्पा शेट्टी, नजर आया देसी ग्लैमर …

कोर्ट के फैसले पर Danny Masterson ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

कोर्ट में डैनी मास्टर्सन (Danny Masterson) के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जब एक्टर को सजा सुनाई गई तो उनके परिवार की ओर सभी किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. हालांकि, कोर्ट की सुनवाई के समय एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस बिजौ फिलिप्स (Bijou Phillips) रो पड़ी थीं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और कोर्ट का पूरा फैसला सुना. Read More – कृति सेनन ने फैंस के साथ किया कुछ ऐसा, तरफों के पुल बांधने लगे लोग …

कोर्ट ने Danny Masterson से क्या कहा?

बता दें कि लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के जज चार्लेन एफ ओल्मेडो (Charlaine F Olmedo) ने एक्टर को सजा सुनाने से पहले कहा कि ‘मैं जानता हूं कि आप खुद को बेगुनाह मानते हैं और अपने इन्हीं दावों पर दृढ़ होकर कोर्ट में बैठे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप उस जस्टिस सिस्टम से खुद को पीड़ित महसूस कर रहे हैं जिसने आपको हरा दिया है, लेकिन मिस्टर मास्टर्सन आप पीड़ित नहीं हैं. 20 साल पहले आपके कामों ने दूसरे लोगों की आवाज और पसंद दोनों को छीन लिया. इसलिए आपको अपने पुराने कामों और उनके परिणामों से सहमत होना ही होगा’.