Darshan Thoogudeepa: वर्ष 1993 में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्राफ स्टारर एक मूवी आई थी, जिसका नाम ‘खलनायक’ (Khal Nayak) था। इस मूवी में संजय दत्त का एक गाना था ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…’ जो काफी समय तक लोगों की जुबान पर सिर चढ़कर बोला था। चलो ये तो रही फिल्म की बात। अब आते हैं असल मुद्दे पर… ये गाना इन दिनों कन्नड़ फिल्म के स्टार दर्शन थुगुदीपा पर बिलकुल फिट बैठता है। दर्शन थुगुदीपा ने अपने एक जबरा फैन को रूंह कंपा देने वाली मौत दी। उसकी गलती सिर्फ ये थी कि वो दर्शन थुगुदीपा की शादीशुदा जिंदगी में किसी और महिला के आने से नाराज था। इसे लेकर उसने दर्शन थुगुदीपा की गर्लफ्रेंड को एक मैसज भेजकर उससे अलग रहने को कहा था। इसके बाद शुरू होती है टॉर्चर- बर्बरता और दर्दनाक मौत देने वाली कहानी।

Unnatural SEX: वो उसे बिस्तर पर ले जाता नहीं मानती तो बेल्ट से पीटता, मुक्के मारता और फिर….? पढ़िए लिव-इन पार्टनर की टॉर्चर करने वाली ये हैरतअंगेज कहानी

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में हुए हाई प्रोफाइल रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renuka Swami Murder Case) में गिरफ्तार किए गए कन्नड एक्टर दर्शन थुगुदीपा और थुगुदीपा की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा (Pavithra Gowda) सहित 10 आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Kanchanjunga Express Accident: डिब्बे के ऊपर डिब्बा और हवा में लटकी बोगियां, कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की देखें भयावह तस्वीरें

हत्या का आरोपी दर्शन थुगुदीपा और रेणुकास्वामी (मृतक)

रेणुकास्वामी हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि रेणुकास्वामी को हत्या से पहले इलेक्ट्रिक शॉक देकर टॉर्चर क्या गया था। पुलिस ने हाल ही में इस मामले में धनराज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो केबल वर्कर है। पूछताछ में धनराज ने पुलिस को बताया कि, मामले के एक और आरोपी नंदीश ने उसे बेंगलुरु के एक गोडाउन में बुलाया, जहां उन्होंने रेणुकास्वामी को शॉक देने के लिए एक डिवाइस का इस्तेमाल किया। पुलिस ने ये डिवाइस भी बरामद कर ली है।

Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर बड़ी खबर, क्या योजना में बदलाव करने जा रही मोदी सरकार? Lalluram.com पर जानें इसकी सच्चाई

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे की जानकारी देते हुए कहा कि रेणुका स्वामी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने उसके शरीर पर गर्म लोहे की रॉड से दागे जाने के निशान पाए। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी नाक, जीभ काट डाली गई थी और जबड़ा भी तोड़ कर अलग कर दिया गया था। इसके साथ-साथ पूरे शरीर पर अनगिनत हड्डियां टूटी हुई थीं। ऐसा लगता था कि जैसे उसे दीवार से टकरा कर मारा गया है। उसके स्कल यानी खोपड़ी में फ्रैक्चर के निशान मिले हैं।

यही वो मैसेज है, जिसे लेकर पूरी हत्याकांड को अंजाम दिया गया

Monsoon Update: इन राज्यों में होने वाली है झमाझम बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी खुशखबरी

अपहरण में शामिल एक कार बरामद

रेणुकास्वामी के अपहरण में शामिल एक कार को भी पुलिस ने संडे को बरामद कर लिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार. ये कार चित्रदुर्ग जिले में, अय्यनहल्ली गांव के अंदर एक घर के बाहर खड़ा किया गया था। आरोपियों में से एक रवि ने ये कार वहां छोड़ी थी। रवि के परिवार से पूछताछ के बाद, इस कार से कई चीजें बरामद की गईं है।  

आतंकियों को ‘जहन्नुम’ पहुंचाने का ऑपरेशन शुरू: सेना ने कश्मीर में एक आतंकवादी को मार गिराया, एक दिन पहले गृह मंत्री शाह ने ली थी बैठक

बंगलुरु में शुरू हुआ रेणुका के साथ टॉर्चर का सिलसिला

पुलिस ने आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी कलेक्ट की, जिसमें राघवेंद्र और रेणुका दोनों नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अपने अपहरण से पहले रेणुका राघवेंद्र की बताई हुई जगह यानी चल्लाकेरे गेट की तरफ जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस को अभी और कुछ ऐसे किरदारों की तलाश है, जिन्होंने रेणुका को चित्रदुर्ग से अगवा करने में राघवेंद्र की मदद की थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो बेंगलुरु लाए जाने के साथ ही रेणुका के साथ टॉर्चर का सिलसिला शुरू हो चुका था। हालांकि पहले तो उसे कुछ देर तक समझ ही नहीं आया कि ये सब उसके साथ क्या हो रहा है? 

पुलिस गिरफ्त में कन्नड़ फिल्म के स्टार दर्शन थुगुदीपा

NCERT ने 12वीं की किताब में बदला अयोध्या वाला चैप्टर तो भड़के राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास, जानें क्या बोले?, एनसीईआरटी निदेशक ने भी कह डाली बड़ी बात

इन तरह वारदात को दिया अंजाम
पूरी वारदात को बंगलुरु के पट्टनगेरे गांव में अंजाम दिया गया था। मौका-ए-वारदात से दर्शन के जाते ही रेणुका स्वामी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद एक आरोपी पवन ने व्हाट्सऐप के जरिए इसकी सूचना एक्टर को दी थी। फिर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई। सभी आरोपी शव लेकर कामाक्षीपाल्या पहुंचे। वहां शव एक नाले के पास फेंक दिया। इसके बाद थाने में जानकर सरेंडर कर दिया, जहां 30 लाख रुपए के विवाद की बात कही गई। पुलिस को आरोपियों की बात पर भरोसा नहीं हुआ, तो उनसे कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने सच उगल दिया। उन्होंने बताया कि रेणुका स्वामी की हत्या करने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। इसमें 5 लाख रुपए की अग्रिम राशि की भुगतान भी कर दी गई थी।

एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा

NEET-UG Paper Leak में बड़ा खुलासा: 30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर, EOU के हाथ लगे 6 पोस्ट डेटेड चेक

पुलिस तफ्तीश पता चला है कि एक्टर दर्शन ने कुछ रोज़ पहले ही रेणुका स्वामी के क़त्ल की सुपारी दी थी। इसके बाद उसके लोगों ने पहले रेणुका को ट्रैक करना शुरू किया था। चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुका के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाई। उसे 8 जून को उसे धोखे से अगवा कर लिया। उसे लेकर बंगलुरु के कामाक्षीपाल्या इलाके में पहुंचे, जहां उसे एक शेड में रखा।  इस शेड में उस पर ज़ुल्म ढाये जाते रहे और आखिरकार पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए रेणुका स्वामी की लाश को क़ातिलों ने कामाक्ष्यीपाल्या के इसी नाले में ठिकाने लगा दिया। 9 जून को लोगों की नजर लाश पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

तुरंत खाली करो राजभवनः गवर्नर हाउस में तैनात पुलिस कर्मियों को बंगाल के राज्यपाल ने जारी किया फरमान, सीएम ममता से बढ़ी तल्खी

क्यों की रेणुकास्वामी की हत्या
अपने प्रशंसकों में चैलेंजिंग स्टार के नाम से मशहूर दर्शन थुगुदीपा और उनकी सह कलाकार प्रवित्रा गौड़ा को एक 33 वर्षीय रेणुकास्वामी नाम के शख्स की हत्या के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक चित्रदुर्ग शहर का रहने वाला मृतक रेणुकास्वामी अभिनेता दर्शन थुगुदीपा का प्रशंसक था। जिसने कथित रूप से पवित्रा गौड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता और उनकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर टिप्पणी की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेणुकास्वामी पवित्रा गौड़ा के लिए सोशल मीडिया पर कई दिनों से काफी अपमानजनक टिप्पणी कर रहा था। इसी मामले में उसकी हत्या की गई है।

जज साहब! पत्नी देर से उठती, खाना नहीं बनाती…मुझे तलाक चाहिए, फिर कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उसे सुनकर NSG इंस्पेक्टर पति के होश उड़ गए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H