मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया. यह जानकारी अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी. अनुपम ने लिखा, ‘सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी.’ हालांकि, अभी तक उनके निधन की वजह साफ नहीं हो पाई है. कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित आवास पर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम‌ संस्कार किया जाएगा. अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘जानता हूं, मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!’

दो दिन पहले होली पार्टी में हुए थे शामिल
7 मार्च को सतीश कौशिक जावेद अख्तर की तरफ से जानकी कुटीर जुहू में आयोजित होली पार्टी में होली खेली थी। उन्होंने इस सेलिब्रेशन के फोटोज ट्वीट करके लिखा था-’जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई होली पार्टी में रंगबिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया. सभी को होली की शुभकामनांए.’

बेहतरीन दोस्त खो दिया : सुभाष घई

फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई ने भी सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ”यह बहुत ही दुखद है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त डियर सतीश खो दिया – एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा सबसे खराब संकट में भी हंसता रहा और अपने बुरे वक्त में भी सबके साथ खड़ा रहा. एक महान कलाकार, महान इंसान, बेहतरीन दोस्त. हमें इतनी जल्दी छोड़ गए.”

कंगना रनौत ने व्यक्त किया दुख

सतीश कौशिक आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे. सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सतीश कौशिक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”इस दर्दनाक खबर के साथ सुबह हुई. वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत अच्छे और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा. उनकी कमी खलेगी, ओम शांति.”

हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम के जरिए सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ”सतीश जी समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कहूं की आपकी बहुत याद आएगी. अच्छे किरदारों के लिए आपकी भूख, कहानियों के लिए आपका जुनून, जिंदगी के लिए आपका प्यार…हमारी फिल्म एक डायरेक्टर की मौत अब फिल्म नहीं रही.. ओम शांति.”