मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज जन्मदिन है. कुछ बड़ा कर दिखाने के लिए चौकीदार की नौकरी करने वाले सिद्दीकी का आज 44 साल के हो चुके हैं. मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव बुढ़ाना से आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सफलता का सफर काफी संघर्ष से भरा था.घर से दिल्ली तक का सफर
सिद्दीकी के पिता किसान थे और उनके परिवार में आठ भाई-बहन थे. पिता की कमाई से घर का पूरा खर्चा नहीं चल पाता था. इसलिए नवाज ने छोटी उम्र में ही नौकरी करनी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन किया. कुछ बड़ा कर दिखाने की चाह रखने वाले नवाजुद्दीन को लगा कि इस छोटे से कस्बे में कुछ नहीं हो पाएगा इसलिए वो दिल्ली आ गए और खर्चा-पानी चलाने के लिए चौकीदारी की नौकरी कर ली.सिद्दीकी ने कभी नहीं मानी हार
सिद्दीकी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत के लिए सबसे पहले नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया. उसके बाद उन्होंने साक्षी थिएटर ज्वॉइन कर लिया. इस थिएटर में उन्होंने काफी बड़े कलाकार के साथ काम किया. लेकिन इसके बावजूद उन्हें हर ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया जाता था. सिद्दीकी ने हार ना मानते हुए अपने संघर्ष की कहानी जारी रखी जिसका फल आज उन्हें मिल रहा है.इस फिल्म से मिली लोकप्रियता
नवाजुद्दीन ने ‘जंगल’, ‘मुन्नाभाई एबीबीएस’ और कुछ शॉर्ट फिल्म में छोटे-मोटे रोल किए. लेकिन उन्हें लोकप्रियता 2010 में ‘पीपली लाइव’ से मिली. इसके बाद’ गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘फैजल’ के किरदार से नवाज ने सबका दिल जीत लिया. आज नवाज जाना-माना नाम बन गए हैं. आज मुंबई में उनका खुद का घर है.पत्नी की जासूसी करने का लगा था आरोप
फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिन्दगी की बात करें तो उन्होंने अपने गांव के पड़ोस की एक लड़की से शादी की. ये लड़की कोई और नही बल्कि उनकी पत्नी अंजलि सिद्दिकी हैं. बता दें कि अभी हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी पत्नी की जासूसी करवाई है. लेकिन बाद में उनकी पत्नी ने इस बात से इन्कार कर दिया था.