हेमंत शर्मा, इंदौर। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) फिल्म प्रमोशन (film promotion) के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) पहुंचे। उन्होंने इंदौर के पोहे (Poha) और जलेबी (Jalebi) की जमकर तारीफ की। राजकुमार ने कहा कि यहां का फूड बहुत ही अमेजिंग है। साथ ही उन्होंने शहर की साफ-सफाई की भी सराहना की है।
बुधवार को एक्टर राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने शहर की साफ सफाई और इंदौर के पोहे जलेबी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इंदौर का फूड बहुत ही अमेजिंग है। इंदौर देश में सफाई में नंबर वन है यहां की सफाई देखकर काफी खुशी मिलती है।
BJP की हुईं रुपाली गांगुलीः ‘अनुपमा’ फेम रुपाली की पॉलिटिक्स में एंट्री, भाजपा में हुईं शामिल
राजकुमार ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग करने के लिए मैं कई बार इंदौर आ चुका हूं। स्त्री मूवी, लूडो मूवी की शूटिंग इंदौर में की थी। उन्होंने बताया कि आज फिल्म प्रमोशन के लिए इंदौर आया हूं। आपको बता दें कि 10 मई को राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ रिलीज होने वाली है। यह मूवी श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है। वहीं 31 मई के दिन उनकी और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक