रूपनगर. पंजाब के फेमस एक्टर रणदीप सिंह भंगू की अचानक हुई मौत ने सभी को दुखी कर दिया है। उनके चाहने वालो के लिए यह बेहद सोचने वाली बात है। प्रारंभिक जांच में बात सामने आई है कि जहरीला तरल पदार्थ पीने से एक्टर की मौत हो गई।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भंगू धोखे से जहरीला पदार्थ पीने से मौत हो गई है। जांच में यह भी बात सामने आया है कि एक्टर कुछ समय से नियमित शराब का सेवन कर रहे थे और शराब के नशे के दौरान ही उन्होंने खेतों में मोटर पर रखी कीटनाशक बोतल को शराब समझकर पी लिया जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी।
रणदीप भंगू को समझ आया कि ये कीटनाशक है तब तक उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई थी। आनन-फानन में भंगू को पीजीआई ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हादसे से सभी को बेहद दुख हुआ है। सभी को समझ नहीं आया कि कैसे ये हो गया है। आज फिल्मी जगत में बेहद दुख की लहर है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक