टीवी एक्टर Ronit Roy बेहद कम समय में बड़ी फैंस फॉलोइंग तैयार कर लिए हैं. एक्टर एक बार एक से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. यह शादी उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि अपनी पत्नी से ही की है. दरअसल नित और उनकी पत्नी नीलम से 20 साल पहले शादी किए थे और इस दिन को उन्होंने एक बार फिर से बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया में Ronit Roy की दोबारा की गई शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ लिप लॉक करते हुए भी नजर आए हैं.
सोशल मीडिया में रौनित और उनकी पत्नी की फोटोस और वीडियो छाई हुई है. इसमें कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है. शादी की रस्म करते हुए Ronit Roy को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो वह पहली बार दूल्हा बने हैं और इसी तरह की फीलिंग उनकी पत्नी के चेहरे में भी नजर आ रही है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
लाल जोड़े में तैयार नीलम किसी दुल्हन से काम नहीं नजर आ रही है. दोनों ने फेरे भी लिए और शादी की कुछ रस्में में भी अदा की हैं. इस दौरान उनके परिवार वाले भी शामिल थे. बच्चे भी इस रस्मों को बेहद उत्सुकता के साथ देखते हुए नजर आए. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …
Ronit Roy ने 20 साल पहले अपनी पत्नी नीलम के साथ सात फेरे लिए थे. उन्होंने इन 20 सालों के इस शानदार सफर की एनिवर्सरी इस अनोखे तरीके से सेलिब्रेट की. शादी के रिवाज पूरे होने के बाद Ronit Roy ने अपनी पत्नी पर खूब प्यार उड़ेला और लिप लॉक कर उन्हें किस भी किया. यह वीडियो और फोटोस सोशल मीडिया में छाई हुई है. इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर भी नजर आई है जिसमें वह अपने घर के बड़ों से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए. शादी की रस्म निभाते हुए यह कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है.