Shahnawaz Pradhan Death: बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शाहनवाज प्रधान अब इस दुनिया में नहीं रहे. 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो किसी फंक्शन में थे और वहीं पर उनके सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शाहनवाज प्रधान रायपुर के रहने वाले थे.
एक्टर शाहनवाज प्रधान ने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में ‘गुड्डू भैया’ (अली फजल) के ससुर का दमदार किरदार निभाया था. शाहनवाज के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है. फेमस एक्टर राजेश तैलंग, जोकि खुद ‘मिर्जापुर’ में अहम किरदार निभा चुके हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप. मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा.’
सातवीं क्लास में पहली बार किया था स्टेज पर परफॉर्म
शाहनवाज प्रधान का जन्म 6 दिसंबर 1963 को ओडिशा में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. जब वो 7 साल के थे, तब उनका परिवार रायपुर शिफ्ट हो गया था. जब वो सातवीं क्लास में थे, तब उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था और तभी उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में बढ़ी. उन्होंने ग्रेजुएशन किया और कॉलेज में ही लोकल ड्रामा ग्रुप ज्वॉइन कर लिया और प्ले करने लगे थे.
इन फिल्मों और सीरियल में निभाया किरदार
साल 1991 में शाहनवाज एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए. उन्होंने टटीवी शो ‘जन से जनतंत्र तक’ से डेब्यू किया. उन्होंने ‘श्री कृष्णा’ सीरियल में ‘नंद बाबा’ का दमदार किरदार निभाया था. उन्होंने ‘अलिफ लैला’ में ‘सिंदबाद द सेलर’ का रोल भी अदा किया. वो ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘तोता वेड्स मैना’, ‘बंधन सात जन्मों का’ और ‘सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर’ जैसे शोज में भी नजर आए. शाहनवाज ने सिर्फ टीवी सीरियल्स में ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी काम किया. वो ‘बैंगिस्तान’, शाहरुख खान की ‘रईस’, एमएस धोनी की बायोपिक और फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में नजर आए. उन्होंने ‘मिर्जापुर’ में गोलू और स्वीटी के पिता का किरदार निभाया था, जो पुलिस ऑफिसर होता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक