Actor Shreyas Talpade: कोरोना (corona) की कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के साइड इफेक्ट को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। कोविशील्ड के साइड इफेक्ट का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है। इस बीच एक्टर Shreyas Talpade ने भी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) पर सनसनीखेज दावा कर कोविशील्ड वैक्सीन के साइडइफेक्ट को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है। बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने हार्ट अटैक (heart attack) पर बात की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें ज्यादा थकावट महसूस होने लगी थी। श्रेयस ने कहा कि वे इसपर रिसर्च भी करना चाहते हैं।
बता दें कि बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए पिछले चार-पांच महीने काफी कष्टदायक रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान 14 दिसंबर 2023 को उन्हें अचानक बैचेनी महसूस हुई थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।
हार्ट अटैक के बाद एक्टर की एंजियोप्लास्टी की गई थी। हालांकि, अब वो बिल्कुल ठीक हैं. समय पर दवाइयां ले रहे हैं और सेहत का खास ख्याल रख रहे हैं। वहीं एक्टर ने अब चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि उनके हार्ट अटैक का ताल्लुक COVID-19 वैक्सीन से है। एक्टर ने कहा कि वो इस बात को नकार नहीं सकते कि COVID-19 वैक्सीन का उनके हार्ट अटैक से कोई लेना-देना नहीं है।
Robert Vadra: अमेठी से टिकट नहीं मिलने पर छलका रॉबर्ट वाड्रा का दर्द, कहा- राजनीति की कोई भी ताकत…
एक्टर ने कहा- मैं सिर्फ महीने में एक बार ही ड्रिंक करता हूं। तंबाकू नहीं लेता। हां, मेरा कोलेस्ट्रॉल का लेवल थोड़ा हाई था। लेकिन मुझे बताया गया था कि आज के टाइम वो नॉर्मल है। मैं उसके लिए मेडिकेशन ले रहा था और उससे वो कम हो गया था। एक्टर आगे बोले- मुझे डायबिटीज नहीं है, ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम नहीं है, तो फिर हार्ट अटैक आने का क्या कारण हो सकता है? एक्टर ने आगे सवाल करते हुए कहा- अगर इतना ध्यान रखने के बाद ये हो सकता है तो फिर इसका कारण कुछ और ही है। मैं इस थ्योरी को नकारूंगा नहीं। COVID-19 वैक्सीन के बाद से ही मुझे कुछ थकावट महसूस होने लगी थी। इसमें कुछ तो सच्चाई है और हम इसे नकार नहीं सकते। हो सकता है कि यह कोविड या फिर वैक्सीन की वजह से हो, लेकिन हार्ट अटैक का आना इससे जुड़ा हुआ है।
कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों में क्यों बढ़ रहा डर?
बता दें कि बीते दिनों कोविशील्ड बनाने वाली ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में खुलासा किया है कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के साथ थ्रोम्बोसिस (TTS) की समस्या कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट हो सकती है। भारत में इसका निर्माण पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया था। कंपनी ने खुद माना है कि दुर्लभ मामलों में इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसके बाद से ही देश में लोगों के बीच डर का माहौल है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
कोरोना (corona) वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचा है। याचिका में जोखिम कारकों का अध्ययन करने के लिए एक विशेषज्ञ चिकित्सा पैनल के गठन की मांग वाली याचिका अदालत में डाली गई। साथ ही जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा के हित में निर्देश जारी करने की भी मांग की गई है। याचिका वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर की गई है। हालांकि अभी सुनवाई की तारीख सुप्रीम कोर्ट ने तय वहीं की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक