नई दिल्ली। कोरोना महामारी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सबसे ज्यादा लोगों की मदद की है. कोरोना काल में वो देश के रियल हीरो साबित हुए हैं. सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करके गरीबों के मसीहा बन गए हैं. काफी समय से सोनू सूद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर अपने मॉडलिंग के दिनों को याद किया है.

सोनू सूद ने शेयर की मॉडलिंग की तस्वीरें

अभिनेता सोनू सूद ने पुराने दिनों के फोटोज सोशल मीडिया में शेयर किया है. जिसमें वो पोज देते दिखाई दे रहे हैं. उनकी यह मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन थ्रोबैक तस्वीरों में सोनू काफी हैंडसम दिख रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन दिया है कि “मुंबई में मॉडलिंग के दिनों का थ्रोबैक”.

फैंस बरसा रहे प्यार

सोनू सूद के मॉडलिंग के दिनों की पुरानी अनसीन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनके फैंस अपने लाइक्स कमेंटस से बेहद प्यार दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 1 नंबर अन्ना. दूसरे ने लिखा- ‘तब भी जबरदस्त, अब भी जबरदस्त’. कुछ फैंस ने कहा कि सोनू सूद आप एवरग्रीन रहेंगे. फैंस हार्ट और आग वाली इमोजी शेयर कर अपना प्यार दिखा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 

सोनू को बन जाना चाहिए देश का पीएम

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोनू सूद ने हुमा कुरैशी ने बात करते हुए अपने विचार रखे थे. हुमा ने कहा था कि सोनू सूद को चुनाव लड़कर देश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए. जिसके जवाब सोनू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह उनकी बहुत मेहरबानी है. अगर उन्हें लगता है कि मैं इस सम्मान के लायक हूं तो जरूर कुछ अच्छा किया होगा.

मेरा ऐसा कोई अनुभव नहीं

हालांकि मैं उनसे सहमत नहीं हूं. हमारे पास एक सक्षम प्राइम मिनिस्टर हैं. मैं ऐसी कोई जिम्मेदारी उठाने के लिए बहुत छोटा हूं. हां मुझे पता है कि राजीव गांधी 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए थे, लेकिन वह एक खास हालात में बने थे. इसके अलावा वह एक राजनीतिक परिवार से आते थे. मेरा ऐसा कोई अनुभव नहीं है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material