कुमार इन्दर, जबलपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद इन दिनों फिर चर्चा में है. वे शनिवार को मध्य प्रदेश की चार महिला प्रशासनिक अफसरों से वीडियो कॉल पर बात की. सोनू सूद ने उनकी तारीफ की और मदद के लिए उन्हें थैंक यू भी कहा. अभिनेता ने सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ, जबलपुर की मेघा पवार, शिवपुरी की शिवांगी गुप्ता और होशंगाबाद की भारती मेरावी से बात करते हुए उन्हें ऐक्ट्रेस बताया.

दरअसल कोरोना संक्रमण के समय सोनू सूद की टीम ने प्रदेश की इन 4 डिप्टी कलेक्टरों से मरीजों की मदद के लिए मदद मांगी थी. जिसके बाद चारों ऑफिसरों ने समय रहते मरीजों की मदद की थी. जिसके बाद एक्टर सोनू सूद ने शनिवार को उन्हें वीडियो कॉल किया और उनसे बातचीत की.

इसे भी पढ़ें ः एसआईटी नोटिस के बाद घिरे कमलनाथ, बीजेपी बोली- सबूत छिपाने और हेरफेर पर हो FIR

सोनू सूद ने चारों महिला अफसरों की तारीफ करते हुए कहा कि आप असली ऐक्ट्रेस हो. उन्होंने अफसरों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली. संक्रमण को नियंत्रित करने में उनके योगदान के लिए उन्होंने उनसे मुलाक़ात का वादा भी किया.

इसे भी पढ़ें ः ऑन द स्पॉट एक्सीडेंट डाटाबेस तैयार करने एमपी पूरे देश में अव्वल, तमिलनाडु को छोड़ा पीछे

वहीं सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सराफ ने सोनू सूद से बातचीत के बाद बताया कि कोविड की पहली लहर के दौरान उनकी टीम ने एक मरीज की मदद के लिए संपर्क किया था, जिसके बाद लेडी ऑफिसर ने उनकी समस्या का समाधान किया. उन्होंने आगे बताया कि दूसरी लहर में भी एक्टर ने बातचीत की थी कि प्रदेश से बहुत लोगों की मदद के लिए फोन आ रहे हैं, जिसको देखते हुए डिप्टी कलेक्टर ने अपने बैचमेट्स के सहयोग से लोगों की मदद की.