दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद अब पंजाब में स्टेट आइकन नहीं होंगे. सोनू सूद को राज्य में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य का वोटिंग आइकन बनाया गया था. वहीं, अब भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने अभिनेता से स्टेट आइकन पंजाब की नियुक्ति वापस ले ली है. जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) डॉ एस करुणा राजू ने बताया की चुनाव आयोग ने 4 जनवरी 2022 को अभिनेता सोनू सूद को स्टेट आइकन पंजाब के तौर पर की नियुक्ति वापस ले ली गई है.

वहीं इस फैसले पर सोनू सूद ने लिखा सभी अच्छी चीजों की तरह, यह यात्रा भी समाप्त हो गई है. मैंने स्वेच्छा से पंजाब के स्टेट आइकन का पद छोड़ दिया है. यह निर्णय मेरे और चुनाव आयोग द्वारा पारस्परिक रूप से मेरे परिवार के सदस्य द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के आलोक में लिया गया था. मैं उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

इसे भी पढ़ें – ICC ने टी20 क्रिकेट के लिए नए नियमों का किया ऐलान, ये किया तो लगेगी पेनाल्टी … 

बता दें कि अभिनेता सोनू सूद को नवंबर, 2020 में चुनाव आयोग द्वारा पंजाब के स्टेट आइकन के रूप में नियुक्त किया गया था. चुनाव आयोग द्वारा सोनू सूद की पंजाब के स्टेट आइकन के रूप में नियुक्ति देश भर में प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में लॉकडाउन के माध्यम से उनके अथक परिश्रम के बाद हुई थी. इसके अलावा सोनू सूद ने जरूरतमंद लोगों को भोजन, आश्रय और पीपीई किट भी दान किए थे.

इसे भी पढ़ें – जल्द टेलीविजन में डेब्यू कर सकते हैं Jimmy Shergill, एक्टर किया चौकाने वाला खुलासा … 

दरअसल, सोनू सूद की बहन मालविका इस बार चुनाव लड़ने वाली हैं, सोनू सूद ने इसका एलान में मोगा में किया था. हालांकि फिलहाल सोनू सूद किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं हैं, लेकिन उनके चुनाव मैदान में उतरने के बाद आयोग ने इस तरह का फैसला लिया है. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद लगातार राजनीति में अपनी दिलचस्पी जाहिर कर चुके हैं.